प्रांतीय वॉच

साल्हेभाटा में महीनों से शौचालय पूर्ण सीईओ से होगी शिकायत

Share this
टीकम निषाद/ देवभोग : निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए मैनपुर जनपद सीईओ के साथ जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीक्षा लेकर भवन शौचालय सड़क सहित अन्य कार्य को पूरा करने के लिए निर्देश दे रहे हैं। लेकिन उदासीन सरपंच सचिव के चलते शौचालय जैसे आवश्यक कार्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे ही साल्हेभाटा पंचायत में देखने को मिल रहा है ।जहां बीते सत्र पर पंचायत भवन के पीछे और बनवापारा में शौचालय स्वीकृत किया गया। जिसके लिए पंचायत ने आधी राशि भी निकाल लिया मगर प्लिंथ लेवल और दीवाल खड़ा कर शौचालय के काम को बंद कर दिया है। जबकि ग्रामीणों द्वारा कई बार निर्माण एजेंसी को शौचालय पूर्ण कराने की मांग कर रहे हैं। ताकि मजदूरों को मजदूरी मिलने के साथ शौचालय का इस्तेमाल भी किया जाए ।लेकिन अफसोस की बात है ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर जिम्मेदार सरपंच सचिव शौचालय निर्माण को अपने हाल में छोड़ रखा है। शायद यही वजह है कि ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव पर शौचालय की राशि निजी इस्तेमाल में लाने का आरोप लगा रहे हैं। जिसकी भनक अधिकारियों को भी होने की बात कही जाती है। लेकिन समय सीमा पर शौचालय पूर्ण कराने के लिए किसी तरह की रुचि नहीं दिखाया जा रहा है। जिस से नाराज ग्रामीण अब जनपद सीईओ नरसिंह ध्रुव से शिकायत का जल्द से जल्द शौचालय पूरा कराने की मांग करेंगे क्योंकि ऐसे ही महीनों से आंगनवाड़ी भवन का न्यू खड़ा कर छोड़ दिया है ।और आंगनवाड़ी निर्माण बंद करने के सवाल पर जिम्मेदार आवंटन का टोटा बताते हुए अपना अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। जिसका खामियाजा बच्चों से लेकर आम नागरिकों को भुगतना और रहा है।
नरसिंह ध्रुव सीईओ  -: किस मद  से शौचालय बनाई जा रही है इसकी पूरी जानकारी लिया जाएगा और अगर काम बंद किया गया है तो शुरू कराने के निर्देश देंगे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *