रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा। शनिवार को मीडिया से चर्चा में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि यहां संक्रमण बढ़ जरूर रहा है, लेकिन डरने की बात नहीं है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार काम कर रही है। राज्य में हम लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी मंत्री और अधिकारी होंगे, इसमें कोविड-19 से सुरक्षा के लिए और क्या कुछ हो सकता है यह तय किया जाएगा। कोविड कंट्रोल से जुड़े अफसर रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी स्थिति का जायजा लेंगे। इस बात पर भी चर्चा होगी कि आगामी 3 से 4 महीनों में कोविड को किस तरह से नियंत्रित किया जाए। क्योंकि लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या से सरकार भी चिंता में है। यही वजह है कि रविवार को ये बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में फिर से नए कोविड सेंटर शुरू करने, अस्पतालों की स्थिति को बेहतर करने पर बात हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन नहीं : मंत्री रविन्द्र चौबे
