प्रांतीय वॉच

पशुओं की देखरेख, अच्छे नस्ल के पशुओं का चयन, पशुधन बीमा तथा पशुधन विकास से जुड़े विभिन्न शासकीय योजनाओं की दी गई जानकारी

Share this

आफताब आलम/बलरामपुर : जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड कुसमी के पशु चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में पशुपालकों को पशुओं की देखरेख, अच्छे नस्ल के पशुओं का चयन, पशु आहार, टीकाकरण, पशुओं के इलाज, कृत्रिम गर्भाधान पशुधन बीमा, पशुओं के लिए आवास, तथा पशुधन विकास से जुड़े विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिंतामणी महाराज ने प्रदर्शनी में शामिल होकर पशुपालन के तौर-तरीकों को समझा, नस्लों के चयन तथा पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने एवं शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पशुधन विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से दूरस्थ अंचलों के पशुपालकों को जानकारी देने एवं प्रोत्साहित करने के पहल की सराहना की। प्रदर्शनी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता पशुओं के पालकों को पुरूस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया।
संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिंतामणी महाराज ने प्रदर्शनी में पहुंचे जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालकों के कल्याण तथा उनकी आय बढ़ाने के लिए शासन प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किये गये हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जानकारी के अभाव में दूरस्थ अंचलों के पशुपालकों को शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न किया जाये बल्कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया जाये। पशुपालकों को पशुपालन से जुड़ी जानकारी, बीमारियों से पशुओं के बचाव तथा उन्नत नस्ल के पशुओं के बारे में जानकारी दें ताकि उनकी आमदनी बढ़ाई जा सके। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.पी. सतनामी ने संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज को परिसर का भ्रमण कराते हुए गाय, बकरी, कुक्कुट के विभिन्न प्रजातियों तथा उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए इन नस्लों के पालन से पशुपालकों को होने वाले लाभ से अवगत कराया। गायों के गिर, साहीवाल, मुर्रा तथा छत्तीसगढ़ के जलवायु के अनुकूल बकरियों के जमनापारी और बारबारी नस्लों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पशु चिकित्सकों ने भी प्रदर्शनी में पहुंचे पशुपालकों को पशुओं के देखभाल एवं प्रबंधन, आवासीय व्यवस्था, साफ-सफाई, पशुधन बीमा, समय पर टीकाकरण, बीमारियों के पहचान, कृत्रिम गर्भाधान तथा बधियाकरण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही पशुओं तथा उनके उत्पादों से जुड़़े व्यवसाय के बारे में बताते हुए विभागीय योजनाओं तथा वित्तीय सहायता से अवगत कराया। इस दौरान पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालकों के जागरूकता के लिए विभिन्न पम्पलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री हुमंत सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री अंकुश सिंह, श्रीमती हीरामनी निकुंज, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गोवर्धन राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोज तिर्की, पशुचिकित्सक श्री अभिषेक पाण्डेय सहित गणमान्य नागरिक एवं पशुपालक उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *