प्रांतीय वॉच

भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में अपनी दे रहे सेवाएं

Share this

स्वपनिल तिवारी/ पिथौरा : प्रदेश भाजपा के आह्वान पर भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रेम शंकर पटेल ने निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और प्रशंसा कर कहा कि मानव सेवा ही प्रभु सेवा है ।मोदी जी का हमेशा प्रयास रहा कि भाजपा कार्यकर्ता समाज में सेवा दें । जनता के बीच जाकर उन्हें टीकाकरण के लिए जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों का बचाव कोरोनावायरस से हो सके। पिथौरा किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सबसे पवित्र और प्रमाणित स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र होता है । वर्तमान में समय में जिस गति से कोरोनावायरस फैल रहा ऐसे समय में समाज युवाओं से सेवा का धर्म निभाने की अपेक्षा रखती है। उसी के पालनार्थ हम युवा सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्व का पालन करने सदैव तत्पर रहेंगे ।दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा हैं। हम सभी भाजपा पिथौरा मंडल के कार्यकर्ता टीकाकरण महाभियान का हिस्सा बने और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागी बने। सेवा ही संकल्प सप्ताह के अंतर्गत किसान मोर्चा पिथौरा मंडल के द्वारा द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्पडेस्क लगाकर आम जनमानस का सहयोग किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंगल, महामंत्री आशीष शर्मा, श्रीमती किरण अग्रवाल,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कोसरिया, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री दुलीकेशन साहू , सांसद प्रतिनिधि जतिन ठक्कर,आलोक त्रिपाठी, निशु माटा, ,बल्लू निषाद,दुर्गेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *