प्रांतीय वॉच

वित्तीय साक्षरता सह समूह संगठन के दोहरी प्रमाणीकरण विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न

Share this
  • राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बैंक सखी, बैंक मित्रों तथा पीआरपी को मिला प्रशिक्षण

आफताब आलम/ बलरामपुर : जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एफएलसीआरपी, बैंक सखी, बैंक मित्र, पीआरपी हेतु जिला स्तरीय एकदिवसीय वित्तीय साक्षरता सह समूह संगठन के दोहरी प्रमाणीकरण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोहरी प्रमाणीकरण विषय पर बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा कियोस्क बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड से बचने एवं नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के क्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.के.नायक ने पेंशन बीमा के फायदे एवं क्लेम सेटलमेंट तथा बैंक सुविधाओं के विस्तार, वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता तथा बैंकिंग प्रणाली से जुड़े किसी भी समस्या के लिए हर संभव सहयोग की बात कही। एनआरएलएम के अधिकारियों ने दोहरे खाते को किस तरह ठीक करना है एवं बैंक लिंकेज के राशि का आहरण कर आजीविकामूलक गतिविधियों में उपयोग करने संबंधी जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बैंक अथवा बैंक सखी के माध्यम से समूह सदस्यों को घर पहुंच सेवा से जोड़ कर समय की बचत के साथ ही व्यक्सितगत बचत करने के विषय पर प्रकाश डाला। रिसोर्स पर्सन द्वारा जनपद पंचायतों से आये कैडर को जमीनी स्तर पर आ रही समस्या का समाधान भी प्रशिक्षण के दौरान किया गया। ग्रामीण बैंक व एक्सिस बैंक से आये हुए शाखा प्रबंधकों ने बैंकिंग सर्विसेज एवं समूह सदस्यों को ऋण खाते से वितरण सुनिश्चित करने, सुकन्या समृद्धि योजना एवं खाता से मोबाइल लिंक करवाना जैसे सुविधाआंे के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं ने इसे उपयोगी बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली से जुड़ी नई-नई जानकारियां तथा सुविधाओं के बारे में पता चलता है, समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *