रायपुर वॉच स्पोर्ट्स वॉच

आज का मुकाबला शानदार रहा जिसमें इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हराकर फाइनल जाने का द्वार खोल लिया है |

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमी फइनल शहिद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया | इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स खेला गया जिसमें इंडिया लीजेंड्स ने 218 रन बनाकर 219 रन की चुनौती दी एवं वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को एक बड़ा हार का सामना करना पड़ा एवं वह इस सीरीज से बाहर हो गई और इंडिया लीजेंड्स का फाइनल में जाने का द्वार खुल गया | एवं सिक्सर किंग के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने 20 गेंदों में 49 रनों की धुआंधार पारी उन्होंने वेस्टइंडीज लीजेंड्सस के गेंदबाज महेंद्र नागामोटो के ओवर में छक्कोंं की हैट्रिक लगाई युवराज ने 19वें ओवर मैं यह कमाल किया इस ओवर में उन्होंने 4 छक्केे लगाए | इसी के साथ इंडिया लीजेंड्स का फाइनल का द्वाााार खुल गया है |

* पिछले चार दिनों से सभी प्रवेश द्वारों से सैनिटाइजर गायब है एवं मास्क की स्थिति भी वही है | 

* सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी टिकट कि जांच करते हैं मगर मास्क लगाएं कि नहीं उसका ध्यान नहीं दिया जा रहा है यह प्रशासन कि लापरवाही को दर्शाता हैं इसका परिणाम यह हुआ कि कुछ दिनों पहले स्टेडियम में आए दर्शक कोरोना पॉज़िटिव निकाल चुके हैं | और आज के मैच में भी सामाजिक दुरी का पालन नहीं किया गया | और अगर यही स्थिति रहा तो सेमी फ़ाइनल 2 एवं फाइनल मैच में स्थिति घातक हो सकतीं हैं | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 50 प्रतिशत दर्शकों का प्रवेश के आदेश का भी पालन नहीं हुआ |

* रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज आयोजकों ने कि दर्शक से कि अपील जों लोग स्टेडियम में लीजेंड्स का मैच देखने आए वे जिम्मेदारी से व्यवहार करते हुए कोविड 19 के नियमों का पालन करें साथ ही मास्क , सेनेटाइजर , एवं स्टेडियम में समाजिक दुरी का पालन करने जैसा महत्वपूर्ण बिन्दुओं का पालन करते हुए | वृद्ध , बच्चें और बीमार लोग घर से ही मैच का आनंद ले लोगो को  इस दौरान आयोजको एवं स्थानीय प्रशासन के साथ सहायोग कर  आयोजन सफलतापुर्वक हो सकें |

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *