(रायपुर ब्यूरो ) | आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का सेमी – फाइनल का पहला मुकाबला आज शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम अटल नगर नवा रायपुर में खेला गया | यह मैच इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स खेला गया | पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 218 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने 219 रन का पहाड़ जितना लक्ष्य रखा एवं इस पर वेस्टइंडीज को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा एवं इसी के इंडिया लीजेंड्स का फाइनल में जाने का द्वार खुुुल चुका है | सिक्सर किंग के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने 20 गेंदों में खेली 49 रन की धुआंधार पारी और उन्होंने वेस्टइंडीज लीजेंड्स के गेंदबाज महेंद्र नागामोटो के मैं छक्कोंं की हैट्रिक लगाई | युवराज ने 19वें ओवर में यह कमाल किया | इस इस ओवर में उन्होंने चार छक्केे लगाए |
आज का मुकाबला शानदार रहा जिसमें इंडिया लीजेंड्स वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल जाने का द्वार खोल लिया
