(चिरमिरी/खड़गवां ) भरत मिश्रा | गोदग्राम भुकभुकी मे चल रहे शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया। ग्रामीणों को कोरोना के फैलाव को रोकने तथा सतर्कता बरतने के लिए भी कहा गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस दौरान कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते दिखे। सभी स्वयंसेवकों ने गांव के बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को नि:शुल्क मास्क वितरित कर उसके उपयोग और लाभ के बारे में बताया। ग्रामीणों मे इस मास्क वितरण कार्यक्रम के प्रति बहुत उत्साह देखा गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के साथ स्वयंसेवक ज्योतिर्मय तिवारी, प्रिंस कुमार सिंह, सनोज गुप्ता, आशीष यादव, कुंदन, मोहित यादव, रितिक कुमार, शिवसागर देशमुख, जसवंत बंजारे, शिवा साहू, आदेश भारती , कुंदन, आदि उपस्थित रहे |
- ← रोड सेफ्टी वलर्ड सीरीज : बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर द. अफ्रीका लेजेंड्स सेमीफाइनल में
- ब्राह्मण समाज चिरमिरी की बैठक महर्षि भवन में सम्पन्न हुई | →