(रायपुर ब्यूरो) l अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 13 वा मैच आज नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स हुआ | इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए | और साउथ अफ्रीका को 205 रन बनाने का लक्ष्य दिया |जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका केवल 147 रन ही बना पाई | इस दौरान भारत के सुब्रमण्यम बद्रीनाथ चोटिल हुए | युवराज सिंह ने 4 गेंदों पर 4 छक्के मारे | जो कारनामा आज तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में किसी ने नहीं किया | युवराज सिंह के चाहने वालों ने पुरानी यादें ताजा की | और सचिन के चाहने वाले भी निराश नहीं हुए आज सचिन का बल्ला भी बोला | दर्शक दीर्घा पूरी तरह से भरे रहे | और प्रशासन कोरोना नियमों का पालन कराने में असमर्थ रही | अनअकैडमी के लोगों ने फ्री टिकट देने में असमर्थता जाहिर की और प्रशासन के कुछ लोग कार में घूम कर पास कुछ खास लोगों को देते रहे एवं पास चाहने वाले लोग उन अधिकारियों की तलाश में सिविल लाइन थाना और बाद में पुलिस लाइन में कार में बैठकर पास देते देखे गए |
युवराज सिंह ने की पुरानी यादें ताजा 4 गेंदों में लगा 4 छक्के इंडिया ने लिया पूरा पिछली हार का बदला
