(किरंदुल ब्यूरो) बी रामू l लौह नगरी किरंदुल में अन्य राज्य से कुछ लोग शूटिंग की सिलसिले से पहुँचे हुये हैं लेकिन ये लोग जिला प्रशासन और नगर प्रशासन की बिना अनुमति के ही नगर में घूम – घूम कर शूटिंग कर रहे है l प्राप्त जानकारी के अनुसार शूटिंग करने के लिये इनके पास न ही जिला प्रशासन की अनुमति है और न ही नगर प्रशासन और थाना की अनुमति है जब इनसे अनुमति के संबंध में चर्चा किया तब यह बताया गया कि हमे शूटिंग करने जिला प्रशासन और नगर प्रशासन की अनुमति मिली है लेकिन जब अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया तब उनके पास अनुमति से संबंधित कोई दस्तावेज नही मिली तो कही न कही ये लोग अवैध रूप से पिछले सप्ताह भर से किरंदुल की सतनाम भवन में रूककर बिना लीगल कागजात के ही शूटिंग कर रहे हैं जो कई सारे सवाल ? खड़ी कर रही हैं अब देखना यह होगा कि बिना अनुमति के नगर में पिछले सप्ताह भर से शूटिंग की जा रही है, इस पर प्रशासन क्या एक्शन लेती हैं ?
जिला प्रशासन, नगर प्रशासन और पुलिस थाना की बिना अनुमति के ही नगर में घूम – घूम कर बैलाडीला क्षेत्र की शूटिंग कर रहे हैं, जो इस बीच कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं l
