(रतनपुर ब्यूरो) शुभम श्रीवास l पूरे देश में चल रहे टीकाकरण के तहत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड 19 वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने बिलासपुर सांसद अरुण साव शनिवार दोपहर पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों व हेल्थ वर्करों से मुलाकात कर व्यवस्था व वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जानकारी ली वही बुजुर्गों से मिलकर उनका हालचाल जाना व सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की इस दौरान जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,महाराज सिंह नायक, तीरथ यादव,लव-कुश कश्यप, दुर्गा कश्यप,संतोष तिवारी, रोहिणी बैसवाड़े,अजय महावर, सुरेश सोनी,रविंद्र दुबे,घनश्याम रात्रे,अनिल यादव,ज्ञानेंद्र कश्यप, विश्राम दास, बसंत यादव व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे l
बिलासपुर सांसद अरुण साव ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर का निरीक्षण
