भिलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रिवार्षिक चुनावी प्रक्रिया में तृतीय चरण का मतदान 13 मार्च शनिवार को होना है। इसकी तैयारियां मतदान केंद्र अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में चल रही हैं। भिलाई में होने वाले मतदान में 3101 मतदान दुर्ग व बेमेतरा जिले के मतदाता अपना मत प्रयोग करेंगे। भिलाई के चुनाव अधिकारी गिरीश बंसल, बंसी अग्रवाल, देविंदर सिंह भाटिया, दिलीप अग्रवाल व रायपुर से आये रमेश गांधी, मनमोहन अग्रवाल, संजय देशमुख व उत्तम गोलछा के साथ व्यापारी एकता पैनल एवं जय व्यापार पैनल के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई। सभी प्रतिनिधियों को मतदान संबंधित सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया तथा बताया गया कि शासन से प्राप्त कोविड 19 नियमों का पूर्णता पालन करना अनिवार्य है। बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा। इसी कड़ी में बुधवार को मतदान आयोजन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान संपन्न कराने हेतु सभी 16 बूथों के पीठासीन व अधिकारियों को आई कार्ड व वाहन पास वितरित किये गए। प्रशिक्षण शिविर में सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर की प्राचार्य ललिता पिल्लई, आर्य शिक्षा समिति के सचिव संतोष शर्मा व विनीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में 75 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश बंसल ने की। प्रशिक्षण शिविर में बंसी अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के की जानकारी देने के साथ ही सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न कराने महत्वपूर्ण जानकारियां दी। देविंदर सिंह भाटिया के नेतृत्व में नैक-मीट कप्यूटर के प्रबंधक राजेन्द्र डे के साथ गूगल मीट वेबनियर के माध्यम से रायपुर, मनेंद्रगढ़, बिलासपुर ,रायगढ़, राजनंदगांव एवम धमतरी जिलों के मतदान अधिकारियों को कार्यशाला में जोड़ा। प्रशिक्षण देने रायपुर से आए मतदान अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी एचएस कर व शासकीय विद्यालय रायपुर के प्राचार्य डॉक्टर सावंत ने मतदान संबंधित बारीकियों से अवगत कराया। एचएस कर ने मतदान प्रारंभ के अंत तक की सारी प्रक्रियाओं सूक्ष्मतम से सूक्ष्मतम जानकारी दी। डॉ सावंत ने मतदान में उपयोग होने वाली मत पेटी का मतदान प्रारम्भ से लेकर समाप्ति तक की पूरी प्रक्रिया व पेचीदियों के बारे में जानकारी दी। अंत में दिलीप अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी से कोविड नियमों का पालन करते हुए सुचारू रूप से मतदान में सहयोग करने का आग्रह किया।
चेंबर के चुनाव: बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, मतदान को लेकर प्रशिक्षण में चुनाव अधिकारियों ने दिए कड़े निर्देश
