प्रांतीय वॉच

गढ़िया पहाड़ पर शिवरात्रि मेले की शुरुआत 1955 से हुई

Share this
  • राजापारा वार्ड के समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी के द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना निकाली रैली
अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर रियासत में महाशिवरात्रि की परंपरा कम से कम 1000 वर्ष पुरानी है। जब कांकेर की राजधानी ,राजा का किला, आदि गढ़िया पर्वत के ऊपर हुआ करते थे । वहां स्थित शिवालय भी उतना ही पुराना है। अब वहां किले के नाम पर मात्र सिंहद्वार बचा हुआ है लेकिन प्राचीन तालाब और शिव मंदिर आज भी सही हालत में दर्शनीय हैं । देश की आज़ादी के पश्चात हुए  प्रथम नगर पालिका चुनाव में 1952 में निर्वाचित अध्यक्ष स्वाधीनता सेनानी पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा ने इस शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था और उन्होंने हर वर्ष शिवरात्रि पर गढ़िया पहाड़ पर मेले की शुरुआत भी 1955 से ही की थी । आज भी यह परंपरा निरंतर चलती आ रही है। नगरपालिका ही गढ़िया पहाड़ पर मेले का प्रबंध करती है । आज प्रातः 4:00 बजे से ही शिव भक्तों का स्नान, ध्यान ,पूजा, पाठ प्रारंभ हो चुका है। सैकड़ों श्रद्धालु गढ़िया पहाड़ पर जाकर दर्शन कर आ चुके हैं। बहुत से लोग सरंग पाल में संगम स्नान हेतु भी जा रहे हैं। राजापारा स्थित शिवालय और मंदिर समूह में विशेष उत्साह से भक्तों द्वारा अर्चना की जा रही है । पूर्व पार्षद तथा समाज सेवक अजय पप्पू मोटवानी ने इस मोहल्ले में अपनी टीम को लेकर खूब साफ  -सफाई करा दी है । कांकेर के नेशनल हाईवे पर स्थित ऊपर-नीचे रोड शिव मंदिर में विधायक तथा संसदीय सचिव शिशुपाल जी ने अपनी धर्मपत्नी सहित पूजा पाठ कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सुख शांति समृद्धि हेतु प्रार्थना की। ऊपर नीचे रोड स्थित शिवालय में आज दोपहर से विभिन्न रामायण मंडलियों द्वारा रामायण पाठ भजन आदि कार्यक्रम रखे गए हैं। आज शिवरात्रि के कार्यक्रम कांकेर में रात तक चलते रहेंगे । वही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने भी ऊपर-नीचे रोड शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर शहर के लिए शांति और अमन की कामना की ऊपर-नीचे रोड शिव मंदिर समिति के सदस्य अध्यक्ष अरुण कौशिक ने भी बड़े हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर शहर की अमन और शांति की कामना की तथा समिति के सदस्यों को अनेकानेक बधाई एवं शुभकामनाएं दी..!!!
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *