- कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा व पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने भी शिवलिंग का दर्शन करने पहुँचे
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल नगर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धार्मिक एवं पवित्र स्थल गोबरहीन में विशाल शिवलिंग के दर्शन करने सुबह 4:00 बजे से ही हजारों की संख्या में भक्तजन पहुंचे। भक्तो के द्वारा रात्रि 12 से शिवलिंग का जल,दूध का अभिषेक कर पूजा-आरती किया गया । जिसके पश्चात पूरे दिन भगवान शिव का दर्शन करने भक्तों का तांता लग गया। मेले में स्थानीय ग्रामवासियों एवं केशकाल नगर के कई समाजसेवी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भंडारा प्रसादी भी दिया गया। कोंडागांव के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा व पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस विशाल शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचे ।
आपको बता दें कि केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबरहीन में विगत चौथी पांचवी शताब्दी से ग्राम भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा विराजमान है। जहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मेले का आयोजन होता है जहां देश विदेश से हजारों सैलानी आते हैं। इसी क्रम में आज भी भव्य मेले का आयोजन हुआ जहां कोंडागांव जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अपने परिवार के साथ आकर भगवान शिव जी की प्रतिमा का विधिवत पूजा किया। साथ ही जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने भी अपने परिवार के साथ गोबरहीन में आकर भगवान शिव का पूजन किया।
बता दें कि इस शिवलिंग की मान्यता यह है कि किस्मत वाले लोग ही शिवलिंग को अपने पूरे हाथों से बाहों में भर पाते हैं। इस स्थान को धर्म के साथ-साथ मनोरंजक, मनोरम एवं दार्शनिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण बनाती है। विशाल शिवलिंग से आधा किमी दूर में जोड़ा शिवलिंग भी है, जहां पंगडंडी मार्ग से होकर जाना होता है। साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कड़ी व्यवस्था की गयी थी। इसी तरह केशकाल के टाटामारी में स्थापित भगवान शिव की अर्द्धनारीश्वर प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई जहां पर श्रद्धालुगणों ने अपने दाहिने हाथ को भगवान के दाहिने हाथ को स्पर्श कराकर मनोकामना मांगी, वहीं ग्राम पीपरा में स्थित जोड़ा शिवलिंग है, ग्राम नारना में भी पांचवी छठवीं शताब्दी की शिवलिंग है जहां दूध, दही व शक्कर आदि लेकर शिवरात्रि की रात मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर मनोकामना मांगी जाती है वह मनोकामना पूर्ण होती है, यहां भी पूरा दिन दर्शन करने भक्तों का ताता लगा रहा ।