मनोज शर्मा/रतनपुर : महाशिवरात्रि का पर्व बड़े की धूमधाम से मनाया गया दिन भर गलियों में से मंदिर में जाने वाली महिलाओं का आना जाना लगा रहा,क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह से ही मंदिर में भोलेनाथ जी के नारे सुनाई देने शुरू हो गए थे जो देर शाम तक सुनाई देते रहे वहीं गलियों में से मंदिर में जाने वाली और भगवान शिव का जलाभिषेक कर वापिस लौटने वाली महिलाओं का आना जाना लगा रहा,भगवान शिव का व्रत रखने वाले भक्तों ने शिव मंदिरों में जाकर भगवान शिव का गंगा जल और दूध से अभिषेक किया,वहीं भगवान शिव को पुष्प अर्पित कर फल चढ़ाकर मन्नतें मांगी,रतनपुर के बुधामहादेव मंदिर में सुबह से भक्तों का आना जाना लगा रहा वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर आसपास गाव में कई जगहों पर हवन कथा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी किए गए।
बड़े ही धूमधाम से मनाया गया महाशिरात्रि का पर्व
