पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर ग्राम अचानपुर, चलकीपारा में आज गुरूवार को अमात गोंड़ समाज भाठीगढ़ राज का महाशिवरात्रि शंभुजागरण बुढादेव स्थापना के साथ साथ वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया जहां देर शाम तक चले इस सम्मेलन मे समाज के प्रमुख सियानो व प्रतिनिधियों द्वारा कई मुद्दो पर चर्चा परिचर्चा किया गया। शंभुजागरण, बुढोदव स्थापना वार्षिक सम्मेलन सभा की शुरूआत बुड़ादेव की छायाचित्र मे मौहा फूल की माला अर्पण के साथ शुरू हुआ मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियो का समाज जनो द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के रूप रेखा की जानकारी देते हुए अमात गोंड़ समाज सभापति चैनसिंह नेताम ने कहा कि समाजिक संगठन की दिशा में हम सभी भाईयो को आगे आना है हमारे आदिवासी समाज की परम्परा और रीति.रिवाजों को संरक्षित करते हुए आगे बढ़ाने का है, अध्यक्ष अमृत लाल नागेश ने कहा कि आधुनिक दौर में अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए सार्थक प्रयास प्रशंसनीय है पुराने पंरम्पराओ को जीवत करने और जल, जंगल, जमीन को बचाने के हम सभी को प्रकृति की रक्षा करनी होगी। बुढादेव स्थापना वार्षिक सम्मेलन मे अमात गोंड़ समाज के प्रमुख जनो ने सामाजिक रिवाजो, शिक्षा सहित विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुए संगठित होकर कार्य करने अपील किया गया। इस कार्यक्रम मे अमात गोंड़ समाज के सभापति चैनसिंह नेताम, अध्यक्ष अमृत लाल नागेश, उपाध्यक्ष नाथूराम धुर्वा, अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ बिसराम नागेश, सचिव दामोदर नेगी, मनोनित सदस्य प्रतापसिंह मरकाम, सह सचिव अचानपुर सर्कल रोहन मरकाम, हेमसिंह नेगी, खेदू नेगी, जन्मेजय नेताम, भोजलाल नेताम, गुजरात कमलेश, कन्हैया नागेश, महेन्द्र नेताम, उदेसिंह नेताम, उमेश कोमर्रा, टिकम सिंह कपिल, सुन्दर सिंह कपिल, गोपीराम नेताम, रामचन्द्र नागेश, खोलूराम कोमर्रा, मुकेश कपिल, पवन दिवान, पदमलाल नेताम, राजूलाल नेताम, चुन्नूलाल, रामसिंह मरकाम, खोगेश्वर नेताम, चन्दा नेताम, दौलत नेताम, नारायण नेताम, भुजबल नेताम, मोहर लाल ओंटी, खामेश्वर नेताम, दिनेश कमलेश, नोहर नेताम, हेमलाल मरकाम, गोस्वामी नेताम, रामेश्वर नेताम, महिला प्रकोष्ठ लोकेश्वरी नेताम, मैनाबाई मरकाम, उपसिंह नागेश, हेमबाई नेताम प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अमात गोंड़ समाज भाठीगढ़ राज का वार्षिक सम्मेलन अचानपुर में संपन्न
