प्रांतीय वॉच

कोंटा में जनसंपर्क विभाग ने लगाया विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर

Share this
  • आम जनों ने शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की ली जानकारी
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : जनसंपर्क विभाग द्वारा आज साप्ताहिक बाज़ार के अवसर पर कोंटा में विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने भारी संख्या में आकर फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के 2 साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को राजीव युवा मितान क्लब, गोठान की महत्ता एवम् आवश्यकता, नरवा गरवा घुरवा बारी के संवर्धन हेतु शासन की योजनाएं सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार पुस्तिकाएं जनमन, उन्नति के हर्ष, हम लाए किसानों को बचाने का कानून, संबल, युवा जोश और हुनर की झनकार आदि प्रचार सामग्री भी निःशुल्क वितरण की गई। कोंटा बस स्टैंड में लगाई गई सूचना शिविर में कोंटा, इंजेरम, बंडा, एर्राबोर, मोटू, भेज्जी, किश्टाराम, आरगट्टा सहित सीमावर्ती आंध्रप्रदेश के बाज़ार खरीदारी करने आए ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ शासन के बेमिसाल दो साल की उपलब्धियों के बारे जाना। कोंटा बाज़ार में आए ग्रामीण डोला सलवा, रामगबू सोयम, रामू, पिंकू सोढ़ी जितेंद्र कुमार, धरश साहू, उमेश चौहान ने प्रचार पुस्तिकाओं का अवलोकन किया और कहा कि प्रचार पुस्तिकाओं के जरिए जनसंपर्क विभाग शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है जो सराहनीय है। इससे अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी शासन की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी मिल रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *