- निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्किंग नहीं होती यातायात में परेशानी
अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर शहर में सुव्यवस्थित यातायात अब भी एक समस्या है । विगत दिनों इस के हल हेतु स्थानीय प्रशासन ने चार विभिन्न स्थानों में छोटे बड़े वाहन पार्किंग हेतु जगह निर्धारित कर दी थी, लेकिन यह देखा जा रहा है कि अब भी वाहनों के मालिक अपने दोपहिया, चार पहिया वाहन निर्धारित स्थानों में पार्क ना करके मेन रोड में दुकानों के सामने या जहां चाहे ,वहां पार्किंग कर देते हैं और यातायात पुलिस परेशान होती रहती है । कल यातायात पुलिस ने शहर में विभिन्न स्थानों से इस प्रकार गलत ढंग से खड़े किए गए वाहनों में से अनेक को क्रेन से उठवा कर कुछ कार्यवाही अवश्य की थी परंतु आज शिवरात्रि के दिन फिर से वाहन चालक निडरता पूर्वक कहीं भी यत्र तत्र अपने वाहन पार्क कर पहाड़ अथवा शहर के मंदिरों में जा रहे हैं और सड़कों पर वाहनों की भीड़ से यातायात पुलिस का सर दर्द बढ़ता जा रहा है,,,,,,। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा त्योहार के नाम पर कहीं भी पार्किंग की छूट किसी को नहीं दी जाती और किसी भी नागरिक को यह अधिकार भी नहीं दिया जाता कि वह त्योहार के नाम पर यातायात को अव्यवस्थित करने हेतु नियम तोड़े । बहुत से नागरिक स्वयं होकर नियमों का पालन करते हैं लेकिन दुख है कि सभी ऐसा नहीं करते, जिसके कारण यातायात पुलिस को अप्रिय कदम उठाने पड़ते हैं,,,।