रायपुर वॉच

सारखी स्थित सारखेश्वर नाथ महादेव मंदिर का लोकार्पण

Share this
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाशिवरात्रि पर नागरिकों को दी बधाई और शुभकामनाएं
  • सारधी और कोलर के तालाब के सौंदर्यीकरण एवं जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा

रायपुर :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड स्थित सारखी ग्राम के सरखेश्वर नाथ ( सारस नाथ महादेव ) मंदिर पहुंचकर इस प्राचीन मंदिर के उन्नयन कार्यों का लोर्कापण किया और यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को महाशिवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सारखी गांव के प्राचीनता के प्रमाण के रूप में यहां प्रतिस्थापित आठवीं सदी का शिवलिंग धार्मिक एवं आध्यात्मिक ज्योति के रूप में प्रकाशित है।

श्री बघेल ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। वहां उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री धनेंद्र साहू तथा समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रवासी नागरिकों को बधाई देते हुए राज्य के समस्त जनता की तरक्की एवं आर्थिक समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की। विधायक धनेंद्र साहू एवं गांव के सरपंच श्री नरेंद्र साहू ने क्षेत्र की समस्याऔर मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराया ।

मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा किए जा रहे गांव, गरीब, मजदूर ,अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओं तथा अन्य सभी ,वर्गों के विकास के उल्लेखनीय कार्य को क्षेत्र की जनता को अवगत कराया। उन्होंने राजीव गांधी आश्रय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी ,गोधन न्याय योजना, गौठान योजना सहित अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य तथा लोगो के आर्थिक समृद्धि के लिए प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने गांव के स्कूल में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा जर्जर शाला भवन के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव देने संबंधित अधिकारियों को कहा। मुख्यमंत्री ने सारधी तथा निकट स्थल ग्राम कोलर के तालाब का सौंदर्यीकरण करने तथा सारधी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की। उन्होंने वहां पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु टंकी बनवाने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बच्चों महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने कहा।

विधायक श्री धनेंद्र साहू ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी परंपरा ,तीज त्यौहार के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने स्थानीय पर्वों पर सरकारी छुट्टी घोषित की तथा छत्तीसगढ़ी खानपान व्यंजन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में गढ़ कलेवा की स्थापना की जा रही है।

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अभनपुर श्रीमती देवनंदिनी साहू, जनपद सदस्य दुर्गा सिंह, लोकमणी कोसले, जानकी साहू ,यशवंत साहू ,वीरेंद्र साहू ,प्रदीप साहू, तारकेश्वर साहू, सौरभ शर्मा, रेणुका साहू, जिले के कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन,एसडीएम अभनपुर , मंदिर समिति के सदस्य गण संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *