क्राइम वॉच

]फारेस्ट के स्टाप ही करा रहे है चन्द पेसो के लालच में जंगल का सफाया

Share this
  • वन विभाग के स्टाफ के मिली भगत से तस्कर जंगल से लकड़ी काट कर मिनी ट्रक में झारखंड ले जाने की किये थे तैयारी
  • गांव वालों के सक्रियता से पकड़ा गया लकड़ी लोड ट्रक
  • चकमा देकर मालिक-ड्राइवर फरार
  • जंगल से लकड़ी काट कर मिनी ट्रक में झारखंड ले जाने की थी तैयारी, गांव वालों ने पकड़ा, चकमा देकर मालिक-ड्राइवर फरार
  • चांदो वर परिक्षेत्र में धड़ल्ले से जारी है लकड़ी की तस्करी

आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले के चांदो रेेज मेंं पुराने रेंजर जगेस्वर पैकरा के सेवा निवृत्त होने के बाद रेंज में पहुचे नए रेंजर अमूल रत्न राय के पहुचते ही चांदो से लगे कुसमी रेंज के जंगल से चांदो के फारेस्ट स्टाफ के द्वारा जंगलो में तस्करो से मिली भगत कर चन्द रुपए के लालच में ईमान के साथ इमारती लकड़ी बेचने का गोरख धंधा जंगल के रक्षक ही तस्करो से मिल कर कर रहे है कुसमी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरडीहकला जंगल से मंगलवार की रात 14 नग साल की लकड़ी मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 11 ए 8054 में लोड कर झारखंड ले जाने की तैयारी थी। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने ट्रक मालिक, चालक व लकड़ी लोड वाहन को पकड़ लियाl लेकिन सुबह ट्रक मालिक अबु अली अंसारी व चालक ग्रामीणों को चकमा देकर बाइक से फरार हो गए। इसकी सूचना पर चांदो वन परिक्षेत्र अधिकारी अमूल रतन राय दल बल के साथ बैरडीहकला पहुंचे व ग्रामीणों से पंचनामा बनवा कर वनपाल राजेंद्र प्रसाद सोनी को ट्रक सौंप दिया। ग्रामीणों के अनुसार गांव के कुछ लोग प्रति ट्रक 10 हजार रुपए में जंगल से लकड़ी काटकर लोड करते थे। इससे पहले भी ट्रक मालिक अबू अली अंसारी पिता इलियास अंसारी ग्राम विजयनगर निवासी द्वारा ट्रक में लकड़ी लोड कर झारखंड ले जाकर बेचने की बात सामने आई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के चौकीदार पितरुस व उसके बेटे पियांशु पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। वन समिति अध्यक्ष बागर राम ने आरोप लगाया क्षेत्र से लगातार लकड़ी की तस्करी हो रही है पर वन अमला मौन है।

रेंजर बोले- तस्करों को नहीं छोड़ेंगे
इस संबंध में रेंजर अमूल रतन राय कहा कि जंगल नष्ट करने वाले व तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा। बैरडीहकला वन परिक्षेत्र चांदो अंतर्गत नहीं आता है फिर भी हम अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। फरार लकड़ी तस्कर को पकड़ा जाएगा, जो सहयोग कर रहे हैं उन पर भी कार्रवाई होगी।

ट्रक राजसात की होगी कार्रवाई
लकड़ी तस्करी के सवाल पर कुसमी रेंजर राकेश रावत ने कहा कि जब्त ट्रक को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *