मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर फिर बढ़ने लगा है. इसी बीच नागपुर में सात दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है. शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी को बाहर निकलने की अनुमित नहीं रहेगी, केवल आवश्यक समानों की दुकाने खुली रहेंगी. कोरोना के मामलों में तीव्र वृद्धि पर रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने करीबी संपर्को की जांच, संक्रमितों के बेहद करीब आने वालों की पहचान, तेजी से उनकी जांच, हॉटस्पॉट में सघन जांच और मौतों के ऑडिट समेत सात सूत्री कार्ययोजना बनाई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने इस संबंध में तीन मार्च को सभी जिला प्रशासनों को पत्र भेजा था और उन्हें इन बिंदुओं पर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. कार्ययोजना में सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक जमावड़ों के सिलसिले में दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा लोगों को कोविड-19 संक्रमण रोधक आचरणों का पालन करने के वास्ते प्रेरित करने के लिए नागरिक समाज एवं धार्मिक नेताओं को साथ लेने की बात भी कही गयी है.
कोरोना का कहर : नागपुर में सात दिनों के लिए लगा लॉकडाउन
