कमलेश रजक/ मुंडा : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू अतिथियों सहित बालसमुंद पलारी के प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुँचकर जलाभिषेक, पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। विधायक ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों को महाशिवरात्री की शुभकामनाएं दी। पलारी में बालसमुंद तालाब के तटबंध पर यह शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 7-8 वीं शतीईस्वी में हुआ था। ईंट निर्मित यह मंदिर पश्चिमाभिमुखी है। गर्भगृह में सिध्देश्वर शिवलिंग प्रतिष्ठापित है। विद्यमान छत्तीसगढ़ के ईंट निर्मित मंदिरों का यह उत्तम नमूना है। यह स्मारक छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा संरक्षित है। यहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती के दिन बालसमुंद का प्रसिद्ध मेला लगता है। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष सिध्द बाबा समिति के तत्वाधान में महाप्रसादी एवं भोजन भंडारा का आयोजन किया जाता है। आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सिद्ध बाबा समिति पलारी के सदस्यों द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा है विधायक सहित अतिथियों ने भी महाप्रसादी ग्रहण की। समिति द्वारा माननीय विधायक जी का सिद्धेश्वर मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्माननित किया गया। इस मौके पर गणेश शंकर जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता झड़ी राम कन्नौजे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी श्रीमती पुष्पा मोहन बंजारे पार्षद नगर पंचायत पलारी बाबूखान वरिष्ठ पत्रकार इंद्रदेव वर्मा महराज रामशंकर मिश्रा किरण यादव, अश्वनी वर्मा, भरथरी वर्मा साधराम यादव, मंजू धीवर महराज बल्लू गोस्वामी विनोद वर्मा, राकेश वर्मा, अंकुर वर्मा, आशीष वर्मा,सन्नी साहू, शुभम गुप्ता, भूपेंद्र वर्मा, एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
बालसमुंद सिद्धेश्वर मंदिर पलारी पहुँची संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना

