प्रांतीय वॉच

ग्राम भड़ेसर, भैसदा, सेमरा के अखण्ड नवधा रामायण में शामिल हुए अमर सुल्तानिया

Share this
जांजगीर-चाम्पा : ग्राम भड़ेसर, भैसदा, सेमरा के अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया शामिल हुए एवं उन्होंने कहा कि गावों में होने वाले अखण्ड नवधा रामायण के आयोजन से गांव में भक्ति भावना का माहौल उत्पन्न होता है। रामायण से हमें संस्कार, संस्कृति एवं अनुशासन मिलता है, हमें बुराईयों के मार्ग को छोड़कर अच्छाई के मार्ग में जाने की प्रेरणा मिलती है। अखण्ड नवधा रामायण हमारे संस्कृति का आधार है, रामायण से मिलने वाली ज्ञानवर्धक शिक्षा को अपने जीवन में उतारे, नवधा रामायण के माध्यम से गांव तथा आस-पास के गांव के लोग एक जगह उपस्थित होते है, जिससे लोगो में सकारात्मकता आती है तथा हमें भगवान श्री रामचन्द्र जी के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए एवं कहा कि आज हमारे लिए गर्व का विषय है कि आयोध्या में भगवान श्री राम चन्द्र जी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, राम मंदिर निर्माण के लिए हमें तन, मन, धन से सहयोग करना चाहिए। श्री सुल्तानिया ने नवधा रामायण कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी श्रद्धालुगणों को नवधा रामायण के महत्व के बारे में बताया तथा इससे मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में उतारने को कहा एवं नवधा रामायण आयोजन कराने वालेे समिति को बहोत-बहोत बधाई दी। नवधा रामायण में बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *