प्रांतीय वॉच

कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने रतनपुर सीएचसी का ऑनलाइन किया निरीक्षण

Share this

* संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने अच्छी वयवस्था पर प्रभारी को दिया बधाई |

(रतनपुर ब्यूरो ) शुभम श्रीवास  l  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर राज्य स्तरीय कायाकल्प की टीम ने ऑनलाइन (मोेबाईल) पर निरीक्षण किया अभी तक कायाकल्प योजना के तहत रायपुर से तय टीम आकर निरीक्षण करती थी, लेकिन इस बार कोरोना के चलते बुधवार को रायपुर की राज्य स्तरीय टीम ने कायाकल्प अवार्ड के लिए ऑनलाइन निरीक्षण किया,इसमें अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने मोबाइल कैमरे के माध्यम से अस्पताल का निरीक्षण कराया। इस पूरी प्रक्रिया में के स्टाफ को साढ़े 5 घंटे से अधिक का समय लगा,जहां बारीकी से सारी व्यवस्थाओं को देखने निर्धारित मापदंड के तहत अस्पताल के वार्ड, लैब, इमरजेंसी सहित अन्य जगह जाकर कैमरे से देखा,वहीं अन्य जानकारी भी वर्चुअल तरीके से ली गई। अब देखे गए रिकार्ड के आधार पर कायाकल्प टीम ने दस्तावेज मंगाए है,राज्य स्तरीय टीम में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ.सूरेंद्र पॉमभोई, उप संचालक डॉ. महेंद्र सिह, राज्य सलाहकार एन.एच.एम डॉ. विक्रम शर्मा, राज्य सलाहकार एन.एच.एम डॉ.रोशन गुप्ता, राज्य सलाहकार एन.एच.एम. डॉ.वर्ष राजपूत वहीं रतनपुर के प्रभारी डॉ. अविनाश सिह, डॉ. पूनम सिह, बीपीएम स्वेता सिह, शेख नोवशद अहमद, सूर्यकांत रजक सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे, पूछा- हाथ कैसे धोते हो, मेडिकल वेस्ट की जानकारी भी ली,टीम ने रतनपुर के स्टॉफ सूर्यकांत रजक से सवाल पूछे कि हाथ कैसे धोते हो जिस पर 2 मिनट तक सूर्यकांत ने स्टेप बाय स्टेप हाथ धो कर दिखाया,इसके बाद टीम ने बायो मेडिकल वेस्ट मटेरियल को लेकर टीम ने ऑनलाइन स्थिति देखी। सारी व्यवस्थाएं ठीक थी जिसपर संतुष्टि जताते हुवे प्रभारी को बधाई दी गई आगे इस प्रक्रिया को लगातार साल भर हॉस्पिटल के वयवस्था के लिए ऐसे ही रखने की बात कही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *