दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर: हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम पिसौद मे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर तालाब में गिर गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार तीन मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर जान बचा ली और मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में पांच लोग सवार थे. तीन लोग ट्राली में बैठे थे और दो इंजन में. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में रेत सप्लाई का काम किया जाता था, जो रेत भरने नदी की ओर जा रहा था. इसी बीच हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम पिसौद के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे ट्रैक्टर की ट्राली में सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक समय रहते ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचा लिया और मौके से फरार हो गया है. वहीं ट्रैक्टर के इंजन में चालक के साथ 15 साल का एक लड़का भी सवार था, जिसे मामूली चोट आई है, जो फिलहाल काफी डरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। मृतको के नाम 1 किशन चौहान,2 सहसराम, 3 लखनलाल लहरे, ।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत

