संदीप दीक्षित/ बचेली। लौह नगरी बचेली के पोस्ट आफिस में अब आधार कार्ड से संबंधित कार्य अब हफ्ते के सातों दिन यानी कि रविवार को भी किया जाएगा। विभागीय अधिकारियो द्वारा यह सूचना बचेली के पोस्ट आफिस में दिया गया है कि अब हर रविवार के दिन भी आधार कार्ड का कार्य किया जाएगा। जिससे अन्य विभाग और सरकारी कर्मचारी भी अपना आधार कार्ड को बना और सुधार का कार्य को अपने सुविधानुसार कर सकते है। पोस्ट आफिस के यह कार्य के लिए वार्ड पार्षद फ़िरोज़ नवाब ने इस विभागीय आदेश से खुशी जाहिर किया और बचेली सभी आमजन के क्षेत्र में हर्ष व्यापत है
रविवार को भी होगा आधार कार्ड का सुधार कार्य
