Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन के अवशेष बरामद, तीन गिरफ्तार

Share this
अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर जिला वन विभाग के सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार कल 8 मार्च को काँकेर के प्रशिक्षु वन मंडल अधिकारी दिनेश कुमार पटेल तथा उनकी वन विभाग की टीम द्वारा बड़ी उपलब्धि हासिल की गई ,जब उन्हें विश्वस्त समाचार मिला कि ठेलकाबोड़ में दो लोग वन्य प्राणी अवशेष बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे हैं और उन्हें शाम को ठेलकाबोड़ पहाड़ी  के पास किसी से मिलना है। सूचना पर वन विभाग के अमले ने समय से पहले पहुंच कर उचित स्थान की घेराबंदी कर ली तथा पहले दो तस्करों को पकड़ लिया, जो दोनों ही मावली नगर ठेलकाबोड़ के रहने वाले हैं। पहला व्यक्ति हरेंद्र कुमार साहू पिता नारद साहू है तथा दूसरे का नाम मानसिंह मंडावी पिता बोर सिंह मंडावी है। पकड़े जाने के बाद इन के झोले   में से दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन का ढाई किलो मांस, नाखून तथा शल्क बरामद हुए। हरेंद्र साहू ने जानकारी दी कि उन्हें यह दुर्लभ प्राणी अरुण कुमार नागवंशी नामक शिक्षाकर्मी ने उपलब्ध कराया था । तब वन विभाग वालों के कहने से हरेन्द साहू ने अपने मोबाइल से अरुण नागवंशी को सौदा संबंधी बातों में उलझा कर बुलाया, जब वह अपनी मोटरसाइकिल पेशन नंबर 72 21 से माकड़ी ढाबा के पास भानुप्रतापपुर रोड में पहुंचा था, तब उसे भी घेरा बंदी करके वन विभाग वालों ने पकड़ लिया। ज्ञातव्य है कि अरुण कुमार नागवंशी शिक्षाकर्मी वर्ग 3 के पद पर कार्यरत है। इसके बाद भी उसने वन्य प्राणी की तस्करी जैसा गलत काम कर विभाग को शर्मिंदा किया है। उपर्युक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित न्याय हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *