प्रांतीय वॉच

जनसंपर्क विभाग ने पोलमपल्ली में लगाया प्रचार शिविर

Share this
  • शासन की योजनाएं और उपलब्धियां जानकर उत्साहित हुए ग्रामीण
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : शासन की योजनाएं और उपलब्धियों को जानकर पोलमपल्ली के ग्रामीणों ने उत्साह भर गया। छायाचित्र प्रदर्शनी और सूचना शिविर की कड़ी में आज कोंटा विकासखंड के नक्सल प्रभावित ग्राम पोलमपल्ली में शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। प्रचार शिविर में लगे फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए ग्राम पंचायत पोलमपल्ली के सरपंच श्री किच्चे राजे ने शासन और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पोलमपल्ली में पहली बार शासकीय योजनाओं की जानकारी इतनी सरल और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि पोलमपल्ली के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिली और साथ ही प्रचार सामग्रियों से घर के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ शासन की उपलब्धियों के बारे में जान सकेंगे जो निश्चित ही उनके जीवन को एक नई दिशा देने के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
कौतूहल युवाओं ने पढ़ी संबल पुस्तिका
जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्रचार पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया। पोलमपल्ली साप्ताहिक बाजार में नाश्ता सेंटर चलाने वाले युवक अनुर बघेल बड़ी ही जिज्ञासा के साथ संबल पुस्तिका पढ़ने लगे। उन्होंने कहा कि संबल पुस्तिका में शासन की योजनाओं को बहुत ही संक्षिप्त रूप में बताया गया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही सहायक है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *