Sunday, January 18, 2026
Latest:
प्रांतीय वॉच

लखनपुर पुलिस ने ताश पत्ती के साथ 10 जुआरियों से 7180 रुपए सहित 7 नग मोटरसाइकिल किया जप्त 

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर पुलिस ने 8 व 9 मार्च की दरमियानी रात ग्राम तराजू में ताश पत्ती के साथ 10 जुआरियों से ₹7180 सहित सात नाक लावारिस हालत में मोटरसाइकिल  जप्त करते हुए जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम तराजू में 52 पत्ती ताश के साथ कुछ जुआरी जुआ का खेल रहे हैं जिस पर लखनपुर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम बनाकर ग्राम तराजू पहुंच दबिश देते हुए ताश  पत्ती के साथ 10 जुआरियों से 7180 रुपए सहित लावारिस हालत में 7 नग मोटरसाइकिल भी बरामद करते हुए जुआ एक्ट के तहत धारा 13 एवं 102 द. प्र.स. के तहत कार्रवाई की गई है इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह प्रधान आरक्षक दिलबोधन सिंह पोर्ते ,अरुण दुबे, आरक्षक अतुल शर्मा, अजय शर्मा, दशरथ राजवाड़े ,राजकुमार, शेषनाथ सिंह, दिलसुख लकड़ा, पैमासी राम ,विजय सहित अन्य आरक्षक सक्रिय है
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *