अक्कू रिजवी/ कांकेर। चित्रकोट जलप्रपात अपने सौंदर्य तथा विशालता के कारण न केवल भारत में बल्कि संपूर्ण एशिया में प्रसिद्ध है । इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल के नाम पर प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा चित्रकूट महोत्सव मनाया जाता है। यह पर्यटन स्थल लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में पड़ता है ,अतः खेलकूद प्रतियोगिता आदि लोहंडीगुड़ा में रखे गए हैं, जहां के लिए कांकेर जिले की 34 सदस्य टीम रवाना हो चुकी है। चित्रकोट महोत्सव 9 मार्च से 11 मार्च तक 3 दिनों तक चलता रहेगा । इस में भाग लेने वालों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होते हैं तथा आयु सीमा का कोई बंधन नहीं रखा गया। कांकेर जिले के अनेक खिलाड़ी ऐसे हैं ,जो राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी वाॅलीबाल आदि खेलों में नाम कमा चुके हैं अतः आशा की जाती है कि वह चित्रकोट महोत्सव से भी विजयी होकर मेडल लेकर आएंगे। कांकेर से रवाना हो चुकी इस टीम के लिए शुभकामनाएं प्रदान करने वालों में कलेक्टर कांकेर चंदन कुमार जी, प्रशिक्षु आई ए एस डॉक्टर कल्पना ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे जी तथा सहायक क्रीडा अधिकारी आबिद खान व्यायाम शिक्षक डॉक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा एवं सभी प्रमुख अधिकारी थे। टीम के जनरल मैनेजर वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक कमल यदु तथा महिला टीम की मैनेजर उषा बघेल हैं, जिन्होंने इस टीम को अच्छी तरह प्रशिक्षित कर दिया है तथा उम्मीद की जाती है कि की कांकेर की यह टीम चित्रकोट महोत्सव से बहुत नाम कमा कर लौटेगी।
चित्रकोट महोत्सव के लिए कांकेर की टीम रवाना

