नयी दिल्ली । सरकारी कर्मचारियों को जिसका इंतजार पिछले एकसाल से था उस पर अब सरकार ने मुहर लगा दी है। नए महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को राहत देते हुए मंगलवार 9 मार्च को फाइनेंस मिनिस्ट्री ने भरोसा दिलाया कि लंबित किश्तों का भुगतान जल्द किया जाएगा। फाइनेंस मिनिस्टर ने बताया कि लंबित पड़ी पिछली तीन महंगाई भत्ता (DA) की किश्तों का भुगतान जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगा। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि पिछली तीनों किश्तों को जोड़कर 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। राज्य सभा में लिखित तौर पर दिए गए जवाब में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने DA का भुगतान ना करके 37,430.09 करोड़ रुपए की बचत की है। इससे पिछले साल कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने में सरकार को मदद मिली। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों का 1.1.2020, 1.7.2020 और 1.1.2021 के लिए महंगाई भत्ते का भुगतान बाकी है।फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17 फीसदी DA मिलता है। पिछले साल सरकार ने DA को 4 फीसदी बढ़ाकर 21 फीसदी करने का फैसला किया था। यह 1 जनवरी 2021 से लागू होना था। लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था।
- ← बस्तर टाइगर्स विशेष पुलिस बल के लिए 2800 और कन्या छात्रावासों में 2200 महिला होमगार्डों के नए पद स्वीकृत
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक खरसिया ने किया डॉक्टर प्रेमा षड़ंगी का सम्मान →