प्रांतीय वॉच

आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा

Share this
  • कलेक्टर ने किया जिले के नागरिको से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील

अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले के सभी नागरिको से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील करते हुए कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों (एसईसीसी के परिवारों) तथा अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये तथा एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में 01 मार्च से सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना (एसईसीसी) वर्ष 2011 के अंतर्गत आने वाले परिवारों एवं अंत्योदय तथा प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवारों का च्वाईस सेंटर (सीएससी) में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसी प्रकार एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों का पंजीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस योजनांतर्गत परिवार के प्रत्येक सदस्य का पृथक-पृथक आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए सभी विकासखण्डों में रूटचार्ट बनाये गये है तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार व संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के मार्गदर्शन में सीएससी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चन्दन कुमान ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठायंे और पात्रता अनुसार परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाये। उन्होंने बताया कि जिले के 226 च्वाईस सेंटरों के माध्यम से अब तक 37 हजार 823 परिवारों का पंजीयन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किया जा चुका है।  अंतागढ़ विकासखण्ड में 2413, भानुप्रतापपुर में 6037, चारामा में 9249, दुर्गूकोंदल में 1995, कांकेर में 8431, कोयलीबेड़ा में 4693, नरहरपुर में 3492 और शहरी क्षेत्र में 1513 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पंजीयन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार का गरीबी रेखा की सूची (एसईसीसी सूची) में नाम नहीं है या उसके परिवार के पास कोई भी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो उस परिवार को पहले राशन कार्ड बनवाना होगा, उसके बाद योजना अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों का नाम सहित राशन कार्ड इत्यादि प्रस्तुत करना होगा तथा अपने साथ मोबाईल लेकर जाना होगा। च्वाईस सेंटर द्वारा हितग्राही को बायोमैट्रिक, ओ.टी.पी. सत्यापन उपरांत प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जाएंगे जो पूर्णतः निःशुल्क है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजनांतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों (एसईसीसी के परिवारों) तथा अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष आयुष्मान कार्ड से 05 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा दी जाती है। इसी प्रकार एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *