सन्नी खान/ बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोेेबे ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कल आयोजित बैठक में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत आवास, पूर्ण तथा प्रगतिरत आवास और प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि तृतीय किश्त प्राप्त अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएॅ, ताकि पात्र हितग्राहियों को पक्का आवास का लाभ मिल सके। उन्होंने भूमिहीन हितग्राहियों को नियमानुसार आवास निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, एस.डी.एम. बालोद श्री आर.एस.ठाकुर, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्री ऋषिकेश तिवारी, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. गुरूर श्री अमित श्रीवास्तव सहित तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
बालोद : कलेक्टर ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा

