प्रांतीय वॉच

अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस पर महिलाओं का किया गया सम्मान

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : समीपस्थ  ग्राम छरछेद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत छरछेद के मार्गदर्शन में महिला सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत कसडोल  क्षेत्र क्रमांक 2 के जनपद सदस्य श्रीमान सिद्धांत मिश्रा जी थे कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य के कर कमलों से किया गया कार्यक्रम में शामिल मुख्य रूप से स्वास्थ्य संयोजक सती वर्मा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मितानिन शामिल हुए जिसमें ग्राम के सरपंच श्रीमान भरत दास मानिकपुरी जी ने कोरोना काल में उत्कृष्ट  कार्य करने पर सम्मान  स्वरूप महिलाओं के लिए साड़ी एवं श्रीफल भेंट किया गया कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव हेमलाल साहू के द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के पंच  बिना बंजारे, अनुसूईया देवी मानिकपुरी, चमेली साहू, रंभा बाई मानिकपुरी, केंवरा बाई साहू ,प्रशांत कुमार साहू,निरेंद्र कुमार साहू , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्टेंसी बंजारे, एमटी सावित्री केंवट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकांता साहू, मीना पाबले, अंजलि कोसले ,स्वास्थ्य मितानिन मुखनी रजक ,रुकमणी कोसले, फिरतीन भाट, कुमारी बाई मानिकपुरी, धनेश्वरी साहू , पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर माहेश्वर साहू, स्वच्छता दूत राकेश रजक उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *