विकास अग्रवाल/ खरसिया। धर्म की नगरी में एक शाम हारे के सहारे के नाम होगी देश के सुप्रसिद्ध भजन गायकों का आज खरसिया नगर के टाउनहाल मैदान में होगा आगमन संजय मित्तल गिन्नी कौर हर्ष शर्मा रेशमी शर्मा आज रात्रि 7 बजे से श्याम बाबा के भजनों से भक्तों का करेंगे बेड़ा पार। युवाओं की टीम काफी मेहनत कर इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में दिन रात लगे हुए है इन युवाओं की टीमें कर रही अलग अलग कार्य आकर्षक डोम, भव्य श्याम दरबार, प्रसाद, निशान यात्रा की तैयारी, लोगों को निमंत्रण देना कार्यक्रम से सम्बंधित तैयारी कर लगातार उसका जायजा लेना बेहद कम समय मे ये कारनामा कर दिखाया श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा। देश के सुप्रसिद्ध भजन सम्राटों द्वारा बाबा श्याम का संगीतमय गुणगान कर अपनी सुर मधुर प्रस्तुति देंगे। आज हजारों भक्तों द्वारा प्रातः 9 बजे गायत्री मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाल कर श्री श्याम मंदिर स्टेशन चौक में समापन किया जाएगा। भव्य आकर्षक दरबार में विराजेंगे बाबा श्याम, साथ ही बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा जिसके दर्शन करने भक्त दूर दूर से आज खरसिया में पधारेंगे सदस्यों द्वारा बाहर से आये भक्तों के लिए श्याम रसोई के प्रसाद की भी व्यवस्था की है। श्री श्याम मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने नगर व आस पास के सभी छेत्रवाशियों से अपील की है खरसिया के टाउनहॉल मैदान में हो रहे बाबा श्याम के भजन कीर्तन का आनंद लेने जरूर पहुँचे और श्याम बाबा के आशीर्वाद से अपना मनोरथ पूरा करें। अमन अग्रवाल जेपी कान्हा गर्ग शिवम अग्रवाल यश अग्रवाल आयुष अग्रवाल (वेदांत) श्याम कबुलपुरिया नंदू गर्ग मिंटू सोनी यश मंत्री माधव बंसल आशीष गोयल ईशान अग्रवाल देव बंसल कृष्णा गोयल हर्ष अग्रवाल कान्हा गोयल मोनू शर्मा केसु शर्मा साकेत अग्रवाल पीयूष गर्ग वंश गर्ग आकाश अग्रवाल लकी अग्रवाल अंशु अग्रवाल चाहत अग्रवाल हिमांशु गोयल आकाश चीटू सहित सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात मेहनत कर रहें।
आज की शाम बाबा श्याम के नाम, संजय मित्तल गिन्नी कौर देंगे प्रस्तुति
