संतोष ठाकुर/ तखतपुर। भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का ग्राम पंचायत पड़रिया में युवाओ के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में सर्व प्रथम श्री हनुमान जी महाराज के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ अजय यादव भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने कहा की युवाओ को जोश और उत्साह को देखकर ह्रदय में एक नवीन ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है और आज भारत की युवाओ ने अपने सामर्थ्य से विश्वपटल पर अमिट छाप छोडा है। घरेलु काम-काज हो या कॉर्पोरेट, सेना हो या स्पेस लांच, भारतीय युवाओ ने हर क्षेत्र में अपने सामर्थ्य का नारा बुलंद किया है. देश विदेश की अनेक बड़े संस्थानों में भारत के युवा अपना नेतृत्व भी प्रदान कर रहा हैं. भारत में युवाओ के हौसलों की उड़ान की ये सिर्फ शुरुआत है. हमें आने वाली पीढ़ी की, 21वीं सदी की युवाओ को और बेहतर अवसर प्रदान करने पर बल देना है ताकि देश का हर बेटा अपने सपनों की ऊंची उड़ान भर सकें. इस आयोजन की यादें मेरे ह्रदय में सदा के लिए स्मरणीय रहेंगा. मुझे इस कार्यक्रम में निमंत्रित करने हेतु मैं आयोजनकर्ताओं के प्रति सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ. कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री तिलक देवागन, सरजू यादव युवा नेता सरपंच अराईबन्द,प्रकाश पाटले अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष,प्रमोद ध्रुवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष नमो सेना ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर मयंक पाण्डेय, ओमप्रकाश पाली,डोमन पाल , राजकुमार पटेल,मंतोष पाली,गजानंद पाण्डेय, विजय पाली,मनीराम पाल, संजू पाल, जितेंद्र ध्रुव, मन्नू पाल, बलिराम पाल, मेघनाथ पाल, प्रेम लाल पाल, छोटू पटेल,चद्रशेखर पाल, लाला पाली,रोहन पाल, मोहन पटेल ,मोहन पाल एवम गणमान्य नागरिक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का किया गया सम्मान
