प्रांतीय वॉच

महिला दिवस पर महिलाओं को संदेश

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। महिला दिवस के शुभ अवसर पर कांकेर की समाजसेवी/गृहणी जया सेनापति का महिलाओं केसाथ समाज को भी यह संदेश है कि जैसे आप और हम पिछले एक वर्ष से कोविड 19 कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक सामना करते हुए अपनी दिनचर्या बिता रहे है उसी प्रकार मेरा आग्रह है कि भविष्य में भी हम इस महामारी के भयावहता को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरते वार्ना हमारी एक वर्ष की संयम की तपस्या व्यर्थ हो जाएगी अतः हम महिलाओं को चाहिए कि इस अभियान में आगे आकर लोगों को जागरूक करें
अधिकांश लोग कोरोना के आंकड़ों को देखकर समझ रहे हैं कि कोरोना अब हमारे गांव,शहर,जिला,प्रदेश से जा चुका है लेकिन यह सही नही है कोरोना फिर से करवट बदल कर तबाही मचा सकता है इसलिये ये जरूरी है कि-
1 हम घरों में ही रहे बहुत जरुरी होने पर ही घरों से निकले
2 मास्क का अवश्य उपयोग करें
3 हाथ को बार,बार धोए
4 सेनेटाइजर का अवश्य उपयोग करें
5 सर्दी खासी होने पर कोरोना की जांच अवश्य कराए
6भीड़ वाले जगह से बचे
7 गर्म पानी और आयुष द्वारा निर्देशित काढ़ा अवश्य पिये
8 भारत के सुप्रसिद्ध डॉक्टर के अनुसार विशेष परिस्थिति को छोड़ कोई भी ऑपरेशन कराने से 2,4 माह परहेज करें
9 शासन द्वारा प्रदत्त कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाए
इन बातों के प्रचार करने प्रत्येक महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर संकल्पित होकर समाज को जगाना ही महिला दिवस सार्थक होगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *