प्रांतीय वॉच

सिरपुर मे संपन्न हुआ मरार समाज महासभा का वार्षिक सम्मेलन 

Share this
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : 7 मार्च 2021 को चित्रोत्पल्लि गंगा महानदी के किनारे बसे सिरपुर नगर मे प्रति वर्षानुसार सिरपुर महासभा मरार समाज का वार्षिक सम्मेलन राधा कृष्ण मंदिर परिसर मे आयोजित हुआ। आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे छ ग मरार महासंघ के महासचिव विजय पाटिल एवं आत्मनारायण (कार्यकारणी अध्यक्ष छ ग मरार समाज), सूश्री मोनिका पटेल ( जनपद सद्स्य बलौदाबाजार),पति राम पटेल ( प्रदेश सचिव छ ग मरार समाज) की गरिमामय उपस्थिति रही। वही कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे समाज के आठो जिला के अध्यक्ष श्री गोविंद राम ( महासमुंद बलौदाबाजार) श्री रामफ़ल (कोरबा) श्री जोहित राम(दुर्ग) श्री गिरधारि राम (जान्जगिर चापा) श्री सुकदेव पटेल( राजनांदगाँव),श्री सीत राम (कबीरधाम) श्री कार्तिकराम (बिलासपुर) उपस्थित रहे। अतिथियो के स्वागत के बाद मरार समाज के पितामह माने जाने वाले व समाज विकास के लिये तन मन धन समर्पित करने वाले समाज के छ ग पुर्व  प्रदेश अध्यक्ष व संरक्षक स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल पटेल जी को याद करते हे मौन धारण कर समाज के ओर से श्राधंजली समर्पित किया गया।  सम्बोधन के क्रम हुआ जिसमे समाज के महिला प्रकोस्ठ के प्रदेश संरक्षक श्रीमती लीला पटेल ने कहा की किसी भी समाज की सर्वांगीण विकास की अहंम कडी शिक्षा ही है मै चाहती हुँ की समाज इस जरूरत को समझे और बेटियो को पढ़àने मे आगे आये मै स्वम विवाह के बाद मिडिल से एम ए तक की शिक्षा प्राप्ति हू और आज एक स्कूल संचालन कर रही हू। और गरिब तपके के बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने का प्रयास करते रहती हुँ। रायपुर नगर निगम की पुर्व पार्षद समाज गौरव श्री मती शारदा जी ने कहा की आज रायपुर मे हर सामाज का ठहरने की ब्योस्था है पर हमारे समाज का कोई भी भवन नही मै पार्षद रहते हुए सरकार से जमिन अधिगृहित की हुँ उसमे आज भवन बनाने  को आवश्यकता है जिससे रायपुर आने वाले हमारे समाजिक बंधुओ को सहारा मिल सके। कार्यक्रम मे ही भवन निर्माण हेतू 104178 रु की घोषणा समाजिक बंधुओ  द्वारा किया गया। महिलाओ मे  मोनिका पटेल पदेश्वरि पटेल सविता पटेल ने भी सभा को संबोधित किया।
संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे सिरपुर महासभा के महा सचिव व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बरत राम जी ने कहा की रायपुर मे समाजिक भवन की महती आवश्यकता है जिसके लिये समाज के हर परिवार को सहयोग करना चाहिए जिसके लिये आगे योजना बना कर रसिद के माध्यम से सहयोग राशि लिया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विजय पाटिल जी ने कहा की आज हर समाज आर्थिक-राजनीतिक रुप से मजबुत होते जा रहा है हमारे समाज के चौतरफा विकास के लिये आवश्यक है की समाज के लोग राजनीतक पदो पर आसिन हो  और लोग मेहनत के बल पर आर्थिक रुप से मजबुत हो इसके लिये हमे संगठित होकर योजन बद्ध तरीके से कार्या करना होगा  जिसे समाज को सहयोग मिले सके और हम समाज के बेहतरी के लिये कार्या कर पाये। तत पश्चात समाज के उन महिला पुरुषो का सम्मान किया गया जो वर्तमान मे पार्षद, पंच सरपंच जनपद व जिला सद्स्य के रुप मे निर्वाचित हुए है इन्हे समाज गौरव के रुप मे संबोधित करते हुए श्री फल व साल भेट किया गया। तथा इसी कडी मे समाज के बेटा जो पुलिस सेवा मे रह्ते शहीद हो गये थे श्री प्रमोद पटेल जी को नमन किया गया व उनकी पत्नी श्रीमती किरण जी का सम्मान किया गया साथ पुलिस सेवा मे व मिडिया मे कार्य कर रहे समाजिक बंधुओ को भी समाज गौरव के रुप मे सम्मानित किया गया। सभा को आत्म नारायण पटेल जी श्री रामफ़ल पटेल जी अरी भनत पटेल जी आदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान  ज्योतिबा फुले प्रतिभा विकास मंच के द्वारा समाज के छात्र छात्राओं को जो 10वी 12वी व महविद्यलय मे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण  हे ऐसे 43 बच्चओ को प्रस्तती पत्र मैडल व नगद राशि देकर सम्मनित किया गया इस अवसर पर मंच के सभी सदस्यो सहित अध्यक्ष श्री राधेश्याम पटेल जी उपस्थित रहे श्री राधेश्याम जी ने अपने उथ्बोधन मे कहा की हमारा यह मंच 2012 से संचालित ही और हर वर्ष दो बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज के बच्चो को उत्साहित करता है व अच्छे कैरियर के लिये निशुल्क मार्गदर्शन करता है। वार्षिक लेखा जोखा करने के बाद समाजिक विषयो पर चर्चा किया गया अन्त मे श्री भनत पटेल ने आभार ब्यक्त किया व कार्यक्रम समापन की घोषणा किया। इस कार्यक्रम मे सैकड़ो समाजिक महिला पुरुषो सहित समाज के 13 परिक्षेत्रो के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *