प्रांतीय वॉच

जिले में रोजगार दिवस कार्यक्रम के माध्यम से श्रमिकों में बढ़ी जागरूकता

Share this
  • कार्यस्थल पर ही मिल रही है शासन के योजनाओं की जानकारी

आफताब आलम/ बलरामपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवारों व श्रमिकों को जागरूक करने तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिमाह 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर श्याम धावडे तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति के संयुक्त निर्देशन में रोजगार दिवस का आयोजन कर श्रमिकों को न केवल मनरेगा के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने के अधिकारों की जानकारी दी जाती है, अपितु शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। मनरेगा में जिले के पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए श्रम मूलक कार्य स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड वाड्रफनगर के समस्त 95 ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।

मनरेगा के मैदानी अमले में शामिल तकनीकी सहायक, बेयरफूट टेक्नीशियन, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यस्थल में श्रमिकों के साथ बैठक कर मनरेगा के प्रावधान व लाभ, श्रम विभाग में पंजीयन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ने, शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना, गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को हो रहे लाभ, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिलाओं को एनीमिया मुक्त करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाने तथा निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया के साथ ही अन्य जानकारी दी गई। कार्यस्थल पर ही श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी देने की प्रशासन के पहल की काफी सराहना हो रही है।

रोजगार से आय होने के साथ-साथ कार्यस्थल पर ही योजनाओं के बारे में जानने से श्रमिको को अन्यत्र कहीं जाने की जरूरत नही पड़ती तथा जानकारी के आभाव में शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित भी नही होना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत शारदापुर में मनरेगा में नियोजित श्रमिकों ने प्रशासन के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी के लिए कहीं नहीं जाना पड़ता है और समय की बचत के साथ-साथ उस दिन के काम के पैसे भी मिल जाते है। अन्यत्र जाने से हमारे रोजगार पर भी असर पड़ता है लेकिन अब ऐसी स्थिति निर्मित नही होती है, हमें पूरी जानकारी यहीं मिल जाती है। विकासखंड वाड्रफनगर के समस्त 95 ग्राम पंचायतों में पर्याप्त श्रममूलक मूलक कार्य चल रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन 10 हजार से अधिक श्रमिकों को लगातार रोजगार प्राप्त हो रहा है। गांव में मनरेगा के तहत प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं जिससे वाटर रिचार्ज तथा सिंचाई के नए स्रोतों का विकास हो रहा है। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वेद प्रकाश पांडे ने श्रमिकों से अपील की है कि ग्राम पंचायतों में पर्याप्त संख्या में श्रम मूलक कार्य उपलब्ध हैं, अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *