रायपुर। लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्रीमती सत्य बाला अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी रत्न सम्मान छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्रीमती अनुसूया यूइके के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बैंक के संचालक श्रीमती ज्योति अग्रवाल नीलम अग्रवाल मुक्ति देवांगन शांति अग्रवाल सविता जी प्रेणना भण्डारी कुसूम सिंघानिया नर्मदा वर्मा एम डी मंजीत सिंह हुरा प्रबंधक आरके पाटले शाखा प्रबंधक श्रीमती संगीता भूवल उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्रीमती सत्य बाला अग्रवाल का नारी रत्न सम्मान से राज्यपाल ने किया सम्मानित
