तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। कोरोनाकाल में कॉलेजों की पढ़ाई घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन सिस्टम से हुआ। लेकिन अब परीक्षा ऑफलाइन लेनें की तैयारी है। जिसके विरोध में छात्रों ने हेमचंद यादव विष्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति के नाम नेहरू कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता डाकेष्वर वर्मा व रमन साहू के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कॉलेज बंद रहे और पढ़ाई घर बैठे ऑनलाइन सिस्टम से मोबाइल पर हुई। इस दौरान षिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को तकनीकी खराबी के चलतें पढ़ाई करनें में परेषानियों से जूझना पड़ा है। कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में अब ऑफलाइन परीक्षा लेनें की बात यूनिवर्सिटी कह रही है। जबकि कोरोना महामारी के देखतें हुए परीक्षा भी ऑनलाइन सिस्टम से होना चाहिए साथ ही छात्रों को रियायत देनें की मांग रखी गई। कुलपति के नाम प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर को ज्ञापन सौंपतें हुए छात्रों ने अपनी बातों को रखा। प्राचार्य ने छात्रों की मांग को कुलपति को प्रेशित करनें की बात कही। इस दौरान डाकेष्वर वर्मा, रमन साहू, अमन उजवने, युवराज चंद्रवंषी, विलास गभने, सोनाली वैश्णव, विक्की रामटेके, सिमरन कंवर, अरविंद, प्रषांत गेडाम, देवेंद्र भारती समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
पढ़ाई मोबाइल पर हुई तो परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए, रखी मांग
