नवागढ़। आज दिनांक 8 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे ग्राम जूनाड़ादू निवासी धन सिंह राजपूत का 95वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे महेश राजपूत, ईश्वर राजपूत, के पिता तथा शेर सिंह राजपूत ,पेखन सिंह राजपूत , सुनील राजपूत, कृषणा राजपूत,के दादा और साहिल राजपूत, सुमित राजपूत, लष्मीनारायन राजपूत ,किशोर राजपूत के परदादा थे स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया जिसमें समाज के अनेक लोग शामिल हुए।
नहीं रहे धन सिंह राजपूत, 95 वर्ष की उम्र में निधन
