प्रांतीय वॉच

वन्य ग्राम धवलपुर में बह रही भक्ति की गंगा भागवत महापुराण मे तुलसी वर्षा और उनकी महिमा का वर्णन

Share this

महेन्द्र सिंह/ नवापारा राजिम/धवलपुर : सुदूर वन्य ग्राम धवलपुर मंे वहा के प्रतिष्ठित नागरिक स्व.रामकुमार जी राजपूत और उनके बेटे स्व. हेमंत राजपूत की पुण्य स्मृति दिनांक 1/3/2021 से 9/3/2021 तक भागवत महापुराण का भव्य आयोजन श्रीमती पूर्णिमा राजपूत एंव हरिश राजपूत तथा परिजनो के द्वारा किया गया था जिसमें कथा के सातवें दिन भगवताचार्य पं. श्यामप्रसाद मिश्रा धवलपुर वाले के द्वारा भागवत पुराण की महिमा का वर्णन किया गया और इसी दिन तुलसी वर्षा का आयोजन भी हुआ इस बारे में भगवताचार्य पं.श्यामप्रसाद मिश्रा ने कहा हिन्दूओ के 18 पुराणो मे से एक भागवत पुराण है इसमें भक्ति योग के बारे में बताया गया है भगवान की विभिन्न कथाओ का सार श्रीमद भागवत कथा सभी जीवो को मोक्ष प्रदान करती है। सत्संग भागवत कथा के माध्यम से मनुष्य भगवान की शरण में पहुचता है इससे बच्चे भी संस्कार वान बनते है भगवान शालिग्राम और माता तुलसी की कथा भक्तिभाव अनादिकाल से सुनी जाती है भगवान शालिग्राम का स्वरूप ही तुलसी वर्षा है क्योकि तुलसी उनको सदैव अनादिकाल से प्रिय है शालिग्राम अर्थात भगवान विष्णु ने अपने भक्तो को भक्ति मार्ग का सहज, सरल उपाय बताते हुये कहा है कि तुलसी की पूजा समस्त देवो की पूजा है इसलिये पौराणिक काल से हर घर में तुलसी का पौधा रोपा जाता है जो बेहद मंगलकारी होता है उक्त भागवत पुराण में मुख्य रूप से दादा जगदीश सिंह , शिशुपाल सिंह , तुलेश राजपूत , नरेश राजपूत , घनेश राजपूत , स्व. रामकुमार की धर्मपत्नी श्रीमती आयोध्या देवी राजपूत , श्रीमती प्रेमा राजपूत , श्रीमती वीणा राजपूत ,श्रीमती किरण राजपूत , के साथ संजय राजपूत , विनोद राजपूत , संगीता राजपूत , उदेराम यादव , गौरव यादव , यशंवत सिन्हा , मोधोराम सिन्हा , श्यामांतक साहू , संतोष मिश्रा , ओमप्रकाश यादव , झुमुक लाल नेताम , कुलेश्वर सिन्हा , लखन लाल कुंजाम , भोजलाल यादव , मैनपुर से दिनेश सिन्हा संजय त्रिवेदी , खेलावन पटेल , सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। संगीतमय भागवत कथा में परायणकर्ता पं. रेवा प्रसाद मिश्रा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *