प्रांतीय वॉच

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर बौद्ध समाज महिला समिति ने आम्बेडकर भवन में किया विविध कार्यक्रम आयोजन

Share this

मनोज शर्मा/ बिलासपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर बौद्ध समाज बिलासपुर महिला समिति द्वारा समाज के आम्बेडकर भवन मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे सभी महिला बौद्ध उपासिकाओ ने भारत की प्रथममहिला शिक्षिका ताई सावित्री बाई फूले को स्मरण तथा डा.भीमराव आम्बेडकर ने संविधान मेमहिलाओ को जो अधिकार दिया आज उसी का प्तिफल है कि समाज के हर वर्ग की महिला बडे ही हर्ष और उल्लास के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है। बौद्ध समाज की महिलाओ ने नेल पेंट लगाओ, बैलून फूलाव, माचिस की तीलियो से शब्द बनाओ, बैगल्स स्पून, व एक्टिंग के माध्यम से फिल्मो के नाम बताओ गेम का आयोजन किया। नेल पेट लगाओ मे प्रथम सीमा भीमटे, द्वितीय अंजना बोरकर, तृतीय निशा वाहने व रूपा मेश्राम। माचिस की तीली से शब्द बनाओ 30 सेकंड मे प्रथम ललिता वाहने, द्वितीय जयश्री, तृतीय नीता हूमने । सेप्टी पिन मे रबर भरो मे प्रथम गीता ऊके, द्वितीय नीता हूमने, तृतीय उजाला। इस कार्यक्रम मे अनिता लव्हात्रे, राजश्री हूमने, श्वेता गेडाम, सरोज हूमने, रश्मि नागदौने, सुजाता वाहने, वंदना भांगे, चेतना तभ्हाने,श्यामा हूमने, प्रकृति बौद्ध,अनिता खोब्रागढे, ललिता वाहने , नीलिमा रामटेके, उर्मिला टेम्भूर्णीकर, व समाज के सभी उपासिकाऐ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *