प्रांतीय वॉच

सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक ईकाई बड़ेराजपुर कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

Share this

प्रकाश नाग/ केशकाल : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समापन कार्यक्रम में पहुंचे बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम जी को सहायक शिक्षक फेडरेशन बडेराजपुर ने सहायक शिक्षक एलबी सन्मार्ग ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के मुख्य मांग प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षा मानते हुए तत्काल सहायक शिक्षकों की मांग वेतन विसंगति दूर करें (छ.ग.)सरकार । शिक्षाकर्मी के रूप मे विगत 23 वर्षों से कार्य कर रहे सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतन दे सरकार। सहायक शिक्षकों के पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए /पदोन्नति /रिक्त प्रधान पाठक पद पर भर्ती। सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ लगातार विगत 23वर्षों से शोषित पीड़ित हैं।विगत 2018 के विधान सभा चुनाव में वर्तमान मे सत्ता पर आसीन कांग्रेस की सरकार ,ने सहायक शिक्षक एलबी संवर्गों की वेतन विसंगति को जनघोषणा पत्र में स्वीकारते हुए , वेतन विसंगति की समस्या को दूर करने की बात कही थी परंतु आज सरकार को बने 3 वर्ष हो रहे हैं। लेकिन हमारी मांग पर सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए हमारे सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक – इकाई बड़ेराजपुर ने अपने‌ क्षेत्र के विधायक माननीय संतराम नेताम जी से वर्तमान मे चल रहे ।विधानसभा के बजट सत्र में इस संबंध में मुद्दे को उठाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा -परिचर्चा किया गया । उपरोक्त समस्याओं के संबंध में मांग पत्र देने में ब्लाक इकाई -बड़ेराजपुर के सहायक शिक्षकगण /छ.ग.कन्या विवाह कार्यक्रम हाई स्कूल ग्राउंड बड़े राजपुर में उपस्थित थे। शंकर नेताम जिला उपाध्यक्ष कोंडागांव ब्लाक अध्यक्ष बड़ेराजपुर पुनीत नेताम ,उपाध्यक्ष धर्मराज नागवंशी ,प्रवक्ता धनीराम मरकाम ,सचिव बनोज लावत्रे ,कोषाध्यक्ष प्रकाश मरकाम ,संरक्षक व सलाहकार- श्री महेंद्र सोंड्रे , मीठू मरकाम, राजकुमार चुरेंद्र ,तीजू नेताम , फरसू मरकाम ,ओम प्रकाश ठाकुर, सुकालू नेताम, रामपाल कोर्राम, पहाड़ सिंह राणा, दयाराम मरकाम व अन्य सदस्यगण धर्मराज नेताम ,जामो मरकाम, किशोर भास्कर, गुरुदर्शन साहू , रामू मरकाम, ईश्वर नेताम, जीवन मरकाम, छन्नू सेन, सुनील मरकाम , सन्तू नेताम,मानसाय मरकाम, प्रेम राज शोरी, सहदेव नेताम, सुखदेव नेताम,डोमार भास्कर,चन्द्र प्रकाश मरकाम, अमित शांडिल्य,मोती लाल नेताम, अर्जून मेश्राम, महेश नेताम,तेज साहू, कमलेश प्रधान,व अन्य सहायक शिक्षक गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *