प्रांतीय वॉच

मनरेगा मजदूरो का दो माह से लंबित भुगतान ग्रामीण हो रहे परेशान

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम पंचायत मैनपुरकला के मनरेगा मजदूर इन दिनों मनरेगा में किये गये कार्य का लंबित मजदूरी भुगतान नही मिलने के कारण बेहद परेशान है और राशि भुगतान जल्द करवाने मांग कर रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि मनरेगा मजदूरो को माह जनवरी में किये गये मजदूरी भुगतान अभीतक नही किया गया है जिससे मनरेगा मजदूरो को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि 15 दिनों में मजदूरो का पैसा उनके खाते मे आ जाता है दो माह बित जाने के बाद भी खातो मे पैसा नही आया है। मजदूरी राशि की मांग के लिये ग्रामीण पंचायत से लेकर बैंको तक घुमने को मजबूर है और ऐसा हाल सभी ग्राम पंचायतों में है जहां मजदूरो को राशि नही मिल पायी है। मनरेगा मजदूर ग्रामीण जयलूराम, संतराम, मयाराम, गांड़ाराय, केसर सिंह, डोमार सिंह यादव, भोपेन्द्र, नारायण, विश्वनाथ, खूबचंद, विरेन्द्र, देवा सेवाराम, पुरूषोत्तम ने बताया कि मैनपुरकला ग्राम पंचायत के अंतर्गत जागेश्वर पिता शुकराम, मुरहा राम पिता शिवसिंह, शंकर सिंहधर डबरी निर्माणा, भूमि सुधार और विश्राम गृह समतलीकरण कार्य का पैसा अभीतक नही मिल पाया है लंबित राशि मांग के लिये ग्रामीण बैंक सहित पंचायत के के चक्कर लगाने को मजबूर है ग्रामीणो ने लंबित राशि भुगतान की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी से किये है। इस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रमेश कंवर ने बताया कि मजदूरो का माह जनवरी और फरवरी का मजदूरी राशि लंबित है जिसे पूरा कर लिया जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *