प्रांतीय वॉच

पलारी में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने की जल जीवन मिशन की शुरुआत 

Share this
  • हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना
कमलेश रजक/ मुंडा : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तह रविवार को छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में जनपद पंचायत पलारी से  जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल जीवन मिशन योजना के तहत जागरूकता रथ के द्वारा दिनांक 7 मार्च से 13 मार्च तक एक सप्ताह तक जिले के सभी ब्लॉक अंतर्गत गांवों में जाकर लोगों को  जल को घरों तक पहुचाने एवं जल का संरक्षण करने के तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा ।जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य प्रति ब्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्धता कि योजना बनाना, नए पेय जल स्त्रोतों का विकास एवं मौजूदा स्त्रोतों का सुधार उचित तकनीकों द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालन हेतु हितग्रहियों  के संख्या में वृद्धि करना, नल जल योजना के संचालन हेतु पेयजल उपसमिति का गठन करना है।जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी घरों को क्रियाशिल घरेलू नल कनेक्शन देने के लिए सभी गांव का ग्राम एक्सन प्लान तैयार किया जाना है। जल जीवन मिशन के तहत् पंचायतों द्वारा लिए जाने वाले सारे कार्यों का समावेश ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किया जाना है। ग्राम पंचायत विकास योजना में जल के कार्यक्रमों की भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि सभी ग्राम पंचायतों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, एवं आमजनों को जल जीवन मिशन के विषय में समुचित जानकारी दी जाए, ताकि समुदाय के द्वारा इस अभियान को जन-आन्दोलन का रूप ले सके।  इस मौके पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष  जनपद पंचायत पलारी गणेश शंकर जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता झड़ीराम कनोजे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी,  बाबू खान  वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती जानकी ध्रुव महिला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी श्रीमती पुष्पा मोहन बंजारे पार्षद नगर पंचायत पलारी श्रीमती दिव्या साहु प्रेमदास बघेल शशिकांत वर्मा बिशन रजक दिव्यम त्रिपाठी,जगमोहन वर्मा जितेंद्र वर्मा नागेंद्र वर्मा सुरेश कुमार कँवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पलारी सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ध्रुव सर प्रीतम सिंह ध्रुव  रमेश वैष्णव राजेश साहू यशवंत मनहरे पी एच ई विभाग के मेकेनिक स्टॉफ विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *