प्रांतीय वॉच

नो पार्किंग ज़ोन में खड़े रखने से अब होगी कारवाही

Share this
  • नो पार्किंग ज़ोन में खड़े रखने से अब होगी कारवाही

अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर आज दोपहर में कांकेर की जनता यह देख कर चौंक गई कि यातायात पुलिस ” नो पार्किंग जोन ”  में जबरन पार किए गए वाहनों को क्रेन से उठाकर एक और रख रही है और चालान की कार्यवाही कर रही है । यह देखकर लोगों को आश्चर्य के साथ प्रसन्नता भी हुई क्योंकि अब तक ऐसे प्रयोग नई दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ही होते थे । यातायात प्रभारी रोशन कौशिक साहब तथा केजूराम रावत जी ने बताया कि हम लोगों ने काफी समय तक काफी अधिक समझाइश से काम लिया लेकिन जब हमने देखा कि पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित कर दिए जाने के बावजूद लोग नो पार्किंग जोन में वाहन रखने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं तब हमको क्रेन का प्रयोग करना पड़ा जो कि अब तक महानगरों में ही होता आया है यह प्रयोग नया जरूर है लेकिन इसमें समय की बचत है तथा वाहन सुरक्षित भी रहते हैं । वाहनों की भीड़ में से किसी एक वाहन को निकालना बड़ी मेहनत मशक्कत का काम हो जाता था । अब भविष्य में उन लोगों को तकलीफ हो जाएगी जो कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं और यातायात में बाधा उत्पन्न कर देते हैं । साथ ही पब्लिक को भी उनके वाहन से परेशान होना पड़ता है । यातायात प्रभारी ने बताया कि क्रेन से वाहन उठाने के नाम पर किसी को तंग नहीं किया जा रहा है और सब के साथ बराबरी और समानता का व्यवहार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कांकेर में यातायात व्यवस्था को सुधारना और बहुत कुछ हमने सुधारा भी है । हमें आशा है कि क्रेन के प्रयोग से हमें और भी सुविधा होगी तथा नियम भंग करने वाले वाहन चालक भी इससे कुछ सबक लेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *