- 61 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में हुए शामिल
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हाररास में आयोजित की गई। आदिम जाती विकास विभाग जिला सुकमा द्वारा बताया गया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई जिसमें 61 विद्यार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा के दौरान शासन द्वारा जारी कोविड-19 से बचाव हेतु दिशा निर्देशों का पालन किया गया। उल्लेखनीय है कि परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत चयनित उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश कराया जाएगा। योजनान्तर्गत शाला की सम्पूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययन की सुविधा प्राप्त होगी।