जानिसार अख्तर/ लखनपुर। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 मार्च की देर रात लगभग 11:30 बजे लटोरी के 18 वर्षीय युवक ने हाथ की नस को काट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास मिली जानकारी के मुताबिक अजय पिता रामदास ग्राम लटोरी निवासी जो अपने घर के कमरे में हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने पर हुआ घायल परिजनों को पता चलने पर एंबुलेंस 108 को फोन किया गया एंबुलेंस 108 की टीम चालक रामदास emt  हरीश रजक मौके पर पहुंचकर युवक को उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां युवक का उपचार जारी है।
18 वर्षीय युवक ने हाथ की नस कांट कर आत्महत्या करने का किया प्रयास

